छह जनवरी को गुजरात दौरे पर रवाना होंगे केजरीवाल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। आप सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। आप सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी चुनावी यात्रा के दौरान जन सभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि वह इस दौरान जेल में बंद आम आदमी पार्टी ( आप) नेता चैतर वसावा से भी मिल सकते हैं।

'आप' नेताओं का आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता है। इस बीच केजरीवाल के गुजरात दौरे से जुड़ी यह जानकारी सामने आई है।

 










संबंधित समाचार