अब केजरीवाल भी 'ज्वाइन' करेंगे बीजेपी !

डीएन ब्यूरो

ऐसा लगता है कि राजनीतिक विरोधी धीरे-धीरे मोदी के सामने ‘हथियार’ डालने लगे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि पीएम के धुर विरोधी रहे दिल्ली के सीएम केजरीवाल के भी ‘तेवर’ नरम हुए हैं।

एक कार्यक्रम में पीएम मोदी से हाथ मिलाते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। साथ में नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
एक कार्यक्रम में पीएम मोदी से हाथ मिलाते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। साथ में नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन में सेंध के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुर विरोधी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीएम मोदी के साथ 'सुलह" के मूड़ में हैं। ऐसा दावा कभी केजरीवाल के सहयोगी रहे आप से बर्खास्त विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने किया है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के तीन और कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

 

केजरीवाल और भाजपा के मंत्री के बीच गोपनीय बैठक

कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल और भाजपा के एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के बीच गोपनीय मीटिंग हुई है। बैठक में केजरीवाल बीजेपी के बीच समझौते की रूपरेखा बनाई गई है। कपिल मिश्रा ने यह भी कहा है कि केजरीवाल ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से कहा है कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके मन में कोई गलत भावना नहीं है।

यही नहीं, कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि, केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से लिखित में माफी मांगने का वादा किया है।










संबंधित समाचार