DTC के रिटायर्ड कर्मियों को केजरीवाल सरकार ने दी खुशखबरी,जानिए क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लगभग डेढ़ साल से लंबित पेंशन राशि उनके खातों में जमा कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2024, 8:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लगभग डेढ़ साल से लंबित पेंशन राशि उनके खातों में जमा कर दी गई है।

इस कदम से डीटीसी के लगभग 20,000 कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: अपनी हिंदी को लेकर सीतारमण ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कही ये मजेदार बात 

मुख्यमंत्री ने माना कि पेंशनभोगियों को पेंशन मिलने में दिक्कत आ रही थी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के श्वेत पत्र पर बरसी कांग्रेस, जानिए जयराम रमेश ने क्या कसा तंज 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज हैं। आपको पिछले डेढ़ साल से पेंशन मिलने में दिक्कत आ रही है। साल 2015 में सत्ता में आने के बाद हमने सरकारी बजट से पेंशन देना शुरू किया था।”

केजरीवाल ने कहा कि लंबित बकाया को खातों में बृहस्पतिवार को जमा करा दिया गया है।