केजरीवाल ने दिल्ली बजट बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुजरात दौरे में की कटौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के 2024-25 के बजट से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे और इसके लिए उन्होंने अपने तीन-दिवसीय गुजरात दौरे में एक दिन की कटौती की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के 2024-25 के बजट से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे और इसके लिए उन्होंने अपने तीन-दिवसीय गुजरात दौरे में एक दिन की कटौती की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल का गुजरात दौरे के दौरान जनसभाओं को संबोधित करने एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद ‘आप’ नेता चैतर वसावा से भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
केंद्र-दिल्ली सेवा विवाद पर फैसला: ‘आप’ ने की सराहना, केजरीवाल ने ‘‘लोकतंत्र की जीत’’ बताया
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को गुजरात के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब वह रविवार को वहां जाएंगे, क्योंकि उन्हें बजट संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल अपना तीन-दिवसीय गुजरात दौरा अब दो दिन में ही समेटेंगे।
यह भी पढ़ें |
अध्यादेश के खिलाफ हुई रैली को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, जानिये क्या कहा
केजरीवाल के गुजरात दौरे की घोषणा ऐसे समय की गई जब उनकी पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।
केजरीवाल को कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी तीन समन जारी कर चुकी है, लेकिन वह पेश नहीं हुए हैं। केंद्रीय एजेंसी ने तीसरा समन पिछले सप्ताह बुधवार को जारी किया था, परंतु वह इसे अवैध बताकर पेश नहीं हुए।