केजरीवाल ने सिसोदिया को दी जन्मदिन की बधाई, उनके ‘साहस’ को बताया प्रेरणादायक

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर शुक्रवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि ‘‘तानाशाही के युग’’ में उनके साहस की वह सराहना करते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर शुक्रवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि ‘‘तानाशाही के युग’’ में उनके साहस की वह सराहना करते हैं।

कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं। उन्हें पिछले साल फरवरी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फर्जी मामले में जेल में रखा है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ये दोस्ती बहुत पुरानी है। हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मजबूत है। जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है। साजिश रचने वाले लाख कोशिश कर लें... ये भरोसा, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने झूठे मामले लगाकर मनीष को पिछले 11 महीने से जेल में रखा हुआ है। लेकिन मनीष इनके जुल्म के आगे डटकर खड़े हैं, इनकी तानाशाही के सामने ना अब तक झुके हैं और ना भविष्य में कभी झुकेंगे। तानाशाही के इस दौर में मनीष का साहस हम सबको प्रेरणा देता है। जन्मदिन मुबारक हो मनीष।’’

सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके अधिकांश विभागों का प्रभार संभाल रहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी आप नेता को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मनीष सर का जन्मदिन है। हर साल इस दिन को हम धूम-धाम से मनाते थे, खूब हंसी मजाक करते थे, पर दुख है कि जिस व्यक्ति ने गरीबों के बच्चों को भी विश्व स्तरीय शिक्षा देने के सपने को पूरा किया उन्हें एक झूठे मामले में 11 महीनों से जेल रखा गया है।’’

आतिशी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आप हमारी प्रेरणा और ताकत है, मनीष सर। उम्मीद है आप जल्द हमारे बीच होंगे और हम ये उत्सव मनायेंगे। देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री को मेरा सलाम।’’

कथित शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद 2022 में आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था।










संबंधित समाचार