केजरीवाल ने किया दावा, आप जहां भी सत्ता में आएगी वहां अस्थायी कर्मचारियों को करेगी नियमित

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) जहां भी सत्ता में आएगी वहां अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) जहां भी सत्ता में आएगी वहां अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करेगी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में मंगलवार को 5,000 स्वच्छता कर्मचारियों को नियमित करने और 3,100 घरेलू मच्छर प्रजनन जांचकर्ताओं को ‘मल्टी-टास्किंग’ कर्मचारी के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एमसीडी पर शासन किया तब सफाई कर्मचारियों का शोषण किया गया।

उन्होंने कहा, 'हमने नियमितीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। पंजाब में भी हमने लगभग 30,000 तदर्थ कर्मचारियों को नियमित किया है। जहां भी हमें सत्ता में आने का मौका मिलेगा, हम अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करेंगे।'

एमसीडी सदन ने 54 प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी है, जिसमें एमसीडी स्कूलों में छात्रों को प्रति छात्र 1,100 रुपये उपलब्ध कराने, विदेशी संस्थाओं में प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण और मांस की दुकानों के लिए लाइसेंस प्रदान करने की नीति शामिल है।










संबंधित समाचार