केजरीवाल ने जैमर तकनीकों का अध्ययन करने के लिए समिति के गठन की मंजूरी दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ जैमर तकनीकों का अध्ययन करने के लिए एक समिति के गठन के लिए मंजूरी दे दी है, ताकि उन्हें दिल्ली की जेलों में स्थापित किया जा सके। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2023, 5:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ जैमर तकनीकों का अध्ययन करने के लिए एक समिति के गठन के लिए मंजूरी दे दी है, ताकि उन्हें दिल्ली की जेलों में स्थापित किया जा सके। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

समिति का गठन महानिदेशक (जेल) की अध्यक्षता में किया गया है और इसमें आईआईटी मद्रास एवं आईआईएससी बैंगलोर के प्रोफेसर के साथ-साथ डीआरडीओ के वैज्ञानिक, गुप्तचर ब्यूरो और एसपीजी अधिकारी शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि यह समिति जेलों में 5 जी सहित जैमर प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए दिल्ली सरकार को प्रौद्योगिकी का सुझाव देगी।

 

No related posts found.