केजरीवाल ने CAA को लेकर मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, जानिये क्या-क्या कहा

डीएन ब्यूरो

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल ने कसा तंज
केजरीवाल ने कसा तंज


नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने देश में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को लागू कर दिया गया है। सीएए को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। 

बता दें कि सीएए कानून से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों को भारत की नागरिकता मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएए को लेकर मोदी सरकार को घेरा। केजरीवाल ने कहा कि ये केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों - बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं। हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है। वे हमारी रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं।

दिल्ली सीएम ने कहा कि वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं। भारत सरकार का जो पैसा हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।”










संबंधित समाचार