लालू के करीबी पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी और बिहार के दानापुर से पार्षद केदार राय की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।

Updated : 10 August 2017, 9:33 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित दानापुर के पार्षद केदार राय की गुरूवार सूबह कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। केदार राय को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का काफई करीबी बताया जाता है।

खबरों की माने तो केदार राय पर  उस समय गोलियां चलाई गई जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने केदार राय पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस हमले में राय बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें पास स्थित पारस हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दानापुर के थानाप्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के नाम प्रेम रतन सिंह, राज रतन सिंह और प्रशांत किशोर हैं। इसके अलावा 18 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Published : 
  • 10 August 2017, 9:33 AM IST

Related News

No related posts found.