चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। केसीआर ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2018, 1:36 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव राज्य के मुख्यमंत्री के रूप के रूप में राजभवन में शपथ ली। केसीआर ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव: बहुमत से ज्यादा सीटों पर TRS को बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी 

 

इससे पहले ऐसी अटकलें आई थीं कि केसीआर इस बार अपने बेटे केटी रामाराव को सीएम पद सौंप सकते हैं लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया। 

शपथ ग्रहण के बाद अब टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों की तेलंगाना भवन में बैठक होगी, जहां वे केसीआर को अपना नेता चुनेंगे। बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को हुए चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 88 सीटें हासिल हुई हैं। तेलंगाना में टीआरएस ने समय से पहले विधानसभा भंग करने का दांव आजमाया था जो सही साबित हुआ। इस तरह वह चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को बुरी तरह परास्त करने में कामयाब रहे।

No related posts found.