केसी वेणुगोपाल आया बड़ा बयान, मणिपुर सरकार ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की नहीं दी अनुमति

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मणिपुर सरकार ने इंफाल के 'पैलेस ग्राउंड' से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने के लिये अनुमति देने से इंकार कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मणिपुर सरकार ने इंफाल के 'पैलेस ग्राउंड' से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने के लिये अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस यात्रा की शुरुआत के लिए इंफाल में किसी दूसरे स्थान का चुनाव करेगी।

उन्होंने कहा, 'हम प्रतिबद्ध हैं कि मणिपुर और इंफाल से ही यात्रा शुरू करेंगे।'

हाल ही में मणिपुर और असम का दौरा करने वाले वेणुगोपाल ने कहा, 'हमने पाया कि जमीन पर इस यात्रा को लेकर जबरदस्त माहौल है। 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह यह यात्रा भी बहुत सफल होने जा रही है।'

उन्होंने कहा,''यह यात्रा देश और कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक है। हम देश के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होने वाली है और 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन प्रस्तावित है।










संबंधित समाचार