Nepal: केपी शर्मा ओली तीसरी बार बने नेपाल के पीएम, विपक्षी दल बहुमत पाने में विफल

डीएन ब्यूरो

नेपाल में लंबे दिनों से चला आ रहा राजनीतिक संकट एक बार खत्म हो गया है। केपी शर्मा ओली ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गुरुवार को नेपाल पीएम नियुक्त हुए थे केपी शर्मा ओली
गुरुवार को नेपाल पीएम नियुक्त हुए थे केपी शर्मा ओली


काठमांडू: नेपाल में पिछले कुछ दिनों से उठा राजनीतिक तूफान फिलहाल शांत हो गया है। केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने बृहस्पतिवार को ओली को पीएम पद पर दोबारा नियुक्त किया था और आज उन्होंने विधिवत शपथ ग्रहण करके नेपाल की सत्ता फिर संभाल ली है। 

शुक्रवार को राष्ट्रपति निवास में एक समारोह में सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
बता दें कि नेपाल की विपक्षी पार्टियां नई सरकार बनाने के लिए संसद में जरूरी बहुमत हासिल करने में विफल रही थीं। जिसके बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 69 वर्षीय ओली को गुरूवार रात को फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था। इससे तीन दिन पहले वह प्रतिनिधि सभा में बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम में विश्वास मत हार गए थे।

यह भी पढ़ें | Nepal: केपी शर्मा ओली आज चौथी बार संभालेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पद की कमान

सोमवार को सदन में ओली के विश्वास मत हारने के बाद राष्ट्रपति ने विपक्षी दलों को बहुमत साबित करके नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के लिए बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक का समय दिया था। 

केपी शर्मा ओली इससे पहले 11 अक्टूबर 2015 से तीन अगस्त 2016 तक और बाद में 15 फरवरी 2018 से 13 मई 2021 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे।

यह भी पढ़ें | Nepal: नेपाल में पीएम के आवास पर ओली कैबिनेट की आपातकालीन बैठक










संबंधित समाचार