कासगंज: गैंगस्टर एक्ट में सजा काट रहे कैदी की जिला जेल में संदिग्ध मौत, परिजनों ने उठाये बड़े सवाल

उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिला जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक कैदी गैंगस्टर एक्ट में सजा काट रहा था। कैदी की मौत को लेकर उसके परिजनों ने बड़े सवाल खड़े किये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2021, 1:07 PM IST
google-preferred

कासगंज: गैंगस्टर एक्ट में 6 माह की सजा काट रहे एक कैदी की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक कैदी के मुंह व नाक से खून बह रह था और कल ही उसके परिजनों ने कैदी से मुलाकात की थी। कैदी की मौत के लेकर उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े किये हैं। 

 कैदी की मौत से उसके परिजनों को लगा बड़ा सदमा 

कैदी नबाब पुत्र रामपाल निवासी मिर्जापुर कोतवाली सोरों जिला जेल में गैंगस्टर एक्ट के तहत 6 माह से सजा काट रहा था। लेकिन जेल परिसर में ही नबाब की मौत हो गई। मृतक कैदी के मुंह व नाक से खून बह रह था। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। कैदी की मौत से उसके घर पर मातम पसर गया।

मृतक कैदी के भाई प्रवीन यादव का कहना है कि उसने कल ही नबाब से मुलाकात की थी। मृतक कैदी के भाई का कहना है कि तब वह स्वस्थ था। उसके भाई की मौत कल 2 बजे हो चुकी थी लेकिन परिजनों को शाम 4 बजे खबर दी गई। प्रवीन की कहना है कि जेल प्रशासन ही बता सकता है कि आखिर उसके भाई की मौत कैसे हुई।  

जिला जेल में नबाब की अचानक मौत से उसका परिवार सदमे में है। गांव-घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published : 
  • 24 December 2021, 1:07 PM IST

Related News

No related posts found.