कासगंज एसपी ने 14 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला, कई पुलिसकर्मियों पर ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

यूपी के कासगंज में एसपी अपर्णा रजत कौशिश ने जिले में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर


कासगंज: पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने जिले के थानों में तैनात 14 उपनिरिक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। वहीं एसपी ने 4 उपनिरीक्षक सहित 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। 

एसपी के अनुसार जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जहां पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपनिरिक्षकों के तबादले किए हैं, वहीं लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में एसपी ने किये एक दर्जन थानेदारों के तबादले

लोकसभा चुनाव के बाद यहां एक तरफ यूपी की योगी सरकार एक्शन में दिख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के आला अधिकारी भी व्यवस्था को बेहतर करने में कोई कभी नहीं छोड़ना चाहते हैं। 

एसपी ने सब इंस्पेक्टर रविंद को थाना सुन्नगढ़ी से चौकी प्रभारी नदरई गेट, विकास चंद शर्मा को चुनाव सैल से चौकी प्रभारी कस्बा थाना सोरो, धमेंद्र सिंह को चुनाव सैल से चौकी प्रभारी नवाबगंज बनाया है।

चंद्रेश गौतम को थाना पटियाली से थाना सिकंदरपुर वैश्य, सोनू सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा थाना सोरो से थाना गुंजडुण्डवारा, आनंद चौधरी को थाना साइबर क्राइम से चौकी प्रभारी सैलई थाना कासगंज, श्यौराज सिंह थाना गंजडुण्डवारा से चौकी प्रभारी सैलई थाना कासगंज बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Triple Murder case: कासगंज में तिहरे हत्यकांड के बाद इंस्पैक्टर को हटाया गया, कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एसआई अशोक कुमार तोमर को थाना सहावर से थाना सन्नगढ़, विनोद सिंह को चौकी प्रभारी मोहनपुर से थाना सोरों, सत्यपाल सिंह को चौकी प्रभारी गोरहा से पुलिस लाइन, छीतर प्रसाद गौतम को सैलई थाने से पुलिस लाइन, किशन सिंह को नबावगंज से पुलिस लाइन व कुवंरपाल सिंह को थाना सोरो से पुलिस लाइन तैनात किया है।










संबंधित समाचार