कासगंज: कलश विसर्जन करने आए चार युवक गंगा नदी में डूबे, दो लापता, पुलिस-पीएसी का रेसक्यू जारी

फिरोजाबाद के हिम्मतपुर गांव से भागवत कथा का कलश विसर्जन करने आए चार युवक सोरों जी के लहरा घाट पर गंगा में डूब गये। दो युवकों को बचा लिया गया जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 July 2021, 3:04 PM IST
google-preferred

कासगंज: भागवत कथा का कलश विसर्जन करने आए चार युवक सोरों जी के लहरा घाट पर गंगा नदी में डूब गये। घाट के आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने नदी में कूदकर दो युवकों को बचा लिया जबकि दो युवक अब भी नदी में लापता हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और पीएसी के गोताखोर द्वारा लापता दो युवकों के लिये रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के हिम्मतपुर गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ था। जिसके बाद सभी श्रद्धालु सोरों जी के लहरा गंगा घाट पर श्रीमद्भागवत कथा का कलश विसर्जन करने आए थे। कलश विसर्जन करते समय 4 श्रद्धालु युवक गंगा में अंदर चले गए और डूब गए।

घाट के करीब मौजूद दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को डूबते देखा तो उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद 2 श्रद्धालुओं को स्थानीय दुकानदार व पीएसी के गोताखोर बचाने में सफल रहे। लेकिन दो अन्य श्रद्धालुओं का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

सूचना पर पुलिस फोर्स और पीएसी के गोताखोर भी रेस्कयू अभियान जारी है। गंगा में डूबे लापता युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

श्रद्धालुओं के साथ कलश विसर्जन करने आए धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 4 लोग डूब गए थे।दो लोगों को बचा लिया गया है और दो लोगों नितिन और गोरेलाल की तलाश में गोताखोर लगे हुए है, घाट पर रेस्क्यू अभियान जारी है।

Published : 
  • 5 July 2021, 3:04 PM IST

Related News

No related posts found.