कार्तिक आर्यन करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगे

अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म निर्माता करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगे। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 November 2023, 3:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म निर्माता करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फिलहाल, फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म निर्माण कंपनी 'धर्मा प्रोडक्शंस' और 'बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड' के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शोभा कपूर, एकता आर. कपूर तथा निर्देशन संदीप मोदी करेंगे।

करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के 33वें जन्मदिन के मौके पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी। फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।

उन्होंने लिखा, “आज एक विशेष मौके पर संदीप मोदी तथा 'धर्मा प्रोडक्शंस' और 'बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड' के एक साथ आने की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हूं।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करण जौहर (51) ने लिखा, “मैं इस फिल्म के नायक के रूप में कार्तिक आर्यन के नाम की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसका निर्देशन संदीप मोदी करेंगे।”

उन्होंने आर्यन को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं और अभिनेता के साथ फिर से काम करने की इच्छा व्यक्त की।

Published : 
  • 22 November 2023, 3:24 PM IST

Related News

No related posts found.