कार्ति चिदंबरम: मैंने कुछ गलत नहीं किया

कांग्रेसी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने आज कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।

Updated : 16 May 2017, 6:23 PM IST
google-preferred

चेन्नई: कांग्रेसी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने आज कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आईएनएक्स मीडिया मामले में उनके खिलाफ सीबीआई की छापेमारी के पीछे राजनीतिक साजिश है।

कार्ति ने उनके पिता और उनसे जुड़े कई स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘उन्होंने कोई दस्तावेज जब्त नहीं किया और मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं कर पाए। मैंने कुछ गलत नहीं किया।’’

उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार ‘‘राजनीतिक साजिश’’ कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की ‘‘आवाज को बंद करने के लिए’’ छापेमारी हो रही है।

राजनीतिक साजिश से इंकार करते हुए केन्द्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने मदुरै में कहा कि सीबीआई द्वारा की जा रही छापेमारी आईएनएक्स मीडिया मामले में उसकी जांच का हिस्सा है।

द्रमुक के कार्यकारी प्रमुख एम के स्टालिन ने केन्द्र पर सीबीआई जैसी एजेंसियों का ‘‘दुरूपयोग’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा उनके बेटे कानूनी रूप से इस मामले का सामना करेंगे।

Published : 

No related posts found.