Kartam Bhugtam Review: श्रेयस तलपड़े-विजय राज की 'कर्तम भुगतम' खोलेगी अंधविश्वास की परते, सस्पेंस-ट्विस्ट से दर्शक होंगे हैरान

डीएन ब्यूरो

इंसान को किस हद तक बेवकूफ बनाना, धर्म में किसी को विश्वास दिलाकर ठगना, श्रेयस तलपड़े और विजय राज की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' इसी विषय को दर्शाती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्तम भुगतम खोलेगी अंधविश्वास की परते
कर्तम भुगतम खोलेगी अंधविश्वास की परते


नई दिल्ली: श्रेयस तलपड़े और विजय राज की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' देव पूजा-पाठ और ज्योतिष जैसे गंभीर विषय पर आधारित फिल्म है। एक इंसान को किस हद तक बेवकूफ बनाया जा सकता इस ही चीज के बारे में श्रेयस तलपड़े और विजय राज की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' बात करती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस फिल्म को डायरेक्टर सोहम शाह ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इससे पहले सोहम, 'लक', 'काल' और सीरीज 'फिक्सर' जैसी फिल्मों को बना चुके हैं। सोहम ने इन फिल्मों की कहानियों को लिखा भी था। उनका हर प्रोजेक्ट एक दूसरे से एकदम अलग होता है। हर बार डायरेक्टर अलग कहानी लेकर आते हैं। 'कर्तम भुगतम' के साथ भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है।

फिल्म का डायरेक्शन

सोहम शाह ने अपनी कहानी को काफी अच्छे से लिखा और पर्दे पर उतारा है। हालांकि फिल्म का लो बजट प्रोडक्शन भी साफ झलकता है। फिल्म शुरुआत में काफी स्लो है। 

लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती है और ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ आपको पसंद आने लगती है। कहानी का साथ मूवी का बैकग्राउंड स्कोर भी पूरी तरह देता है। इसके साथ ही इसमें नजर आए एक्टर्स का काम भी कमाल है।

फिल्म के किरदार हैं दमदार

श्रेयस तलपड़े ने देव के किरदार को बड़े ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। ऐसे ही किरदार बताते हैं कि श्रेयस तलपड़े गजब टैलेंट वाले एक्टर हैं। हम श्रेयस को बेहतरीन रोल्स पर्दे पर निभाते देख चुके हैं।

इसके अलावा विजय राज भी फिल्म में कमाल अभिनय करते नजर आ रहे हैं। उनका किरदार कई शेड्स में है और सभी शेड्स में विजय ने कमाल किया है। मधु अपनी परफॉरमेंस से आपको चौंकाती हैं। वहीं अक्षा पारदसानी ने भी काफी अच्छी परफॉरमेंस दी है। कुल-मिलाकर ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है।










संबंधित समाचार