कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी ने साबित किया बहुमत, विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित

डीएन ब्यूरो

येदियुरप्पा द्वारा जेडीएस को चेताये जाने और भाजपा द्वारा विधानसभा से वॉकआउट करने बाद भी कर्नाटक के कुमारस्वामी सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। पूरी खबर..

कुमारस्वामी
कुमारस्वामी


बेंगलूरु: जेडीएस और कांग्रेस की साझा सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। 117 विधायकों के समर्थन के साथ कुमारस्वामी विश्वासमत हासिल करने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक: बागी विधायकों ने याचिका वापसी की सुप्रीम कोर्ट से मांगी अनुमति

कुमारस्वामी के विश्वासमत से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है। इस दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की कर्जमाफी नहीं की तो वे सोमवार से राज्यव्यापी प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट: बागी विधायकों को विश्वास मत में हिस्सा लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता

छह दिन के अंदर कर्नाटक में यह दूसरा बहुमत परीक्षण है। इससे पहले शनिवार को येदुरप्पा ने बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले कांग्रेस नेता रमेश कुमार को सदन का निर्विरोध नया स्पीकर चुना गया है। रमेश कुमार के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर कुमारस्वामी ने विपक्ष का धन्यवाद किया। 










संबंधित समाचार