

कर्नाटक सरकार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘आदर्श आचार संहिता’ (एमसीसी) लागू होने के मद्देनजर ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ योजना के तहत वाराणसी और अयोध्या की अपनी प्रमुख तीर्थयात्रा रद्द कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'आदर्श आचार संहिता' (एमसीसी) लागू होने के मद्देनजर 'भारत गौरव काशी दर्शन' योजना के तहत वाराणसी और अयोध्या की अपनी प्रमुख तीर्थयात्रा रद्द कर दी है।
इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता 'कर्नाटक धार्मिक बंदोबस्ती विभाग' ने एक बयान में कहा कि तीर्थयात्रा 14 और 28 अप्रैल को दो समुहों में शुरू होने वाली थी, जिसे चुनाव आयोग के निर्देश के बाद रद्द कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने 14 अप्रैल को अपने पत्र में एमसीसी के 29 मार्च से लागू होने के मद्देनजर तत्काल बुकिंग रोकने का निर्देश दिया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग ने कहा, 'यह सूचित किया जाता है कि चुनाव आयोग ने यात्रा कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण इसे रद्द कर दिया गया है।'
No related posts found.