Karnataka:सरकार ने इन्फ्लूएंजा ए के उपस्वरूप पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक सरकार ने रविवार को कहा कि इन्फ्लूएंजा ए के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ फैलने के संबंध में उठाए जाने वाले एहतियातन कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए छह मार्च को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक बैठक बुलायी गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इन्फ्लूएंजा ए के उपस्वरूप पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी
इन्फ्लूएंजा ए के उपस्वरूप पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी


बेंगलुरु, पांच मार्च (भाषा) कर्नाटक सरकार ने रविवार को कहा कि इन्फ्लूएंजा ए के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ फैलने के संबंध में उठाए जाने वाले एहतियातन कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए छह मार्च को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक बैठक बुलायी गयी है।

स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि इस संबंध में केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

सुधाकर ने कहा, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को हमें इस पर (एच3एन2) ध्यान देने के लिए कहा। हमारे स्वास्थ्य आयुक्त और प्रधान सचिव ने इस संबंध में विचार-विमर्श किया है। एहतियातन कदम उठाने के संबंध में कल एक बैठक बुलायी गयी है।’’

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अभी तक कर्नाटक में ऐसा कोई मामला नहीं आया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार लक्षणों में से एक लगातार खांसी का रहना है। जब ऐसे मामले आते हैं, तो क्या कदम उठाए जाएंगे और इलाज की कौन-सी पद्धति अपनायी जाएगी, इस पर विशेषज्ञों के साथ कल की बैठक में चर्चा की जाएगी।’’

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में पिछले दो-तीन महीने से बुखार के साथ लगातार खांसी इन्फ्लूएंजा ए के उप स्वरूप एच3एन2 के कारण है।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप










संबंधित समाचार