Karnataka: हावेरी में पटाखा गोदाम में लगी आग, जिंदा जलकर चार लोगों की मौत,मालिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के हावेरी जिले में एक पटाखा गोदाम के अंदर आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हावेरी में पटाखा गोदाम में लगी आग
हावेरी में पटाखा गोदाम में लगी आग


हावेरी: कर्नाटक के हावेरी जिले में एक पटाखा गोदाम के अंदर आग लगने से 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के हावेरी-हंगल मुख्य मार्ग पर स्थित गोदाम की है। आग लगने के सटीक कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक हावेरी जिले के रहने वाले थे और उनके शव आग में पूरी तरह से झुलस गए थे।

पुलिस के मुताबिक, गोदाम की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे दावणगेरे जिले के हरिहर इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय वेल्डर ने खुद को बचाने के लिए छलांग लगा दी, जिसकी वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल वह अस्पताल में है।

पुलिस ने बताया कि गोदाम में रखे हुए पटाखों की आगामी गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीपावली के दौरान बिक्री होनी थी।

 










संबंधित समाचार