कर्नाटकः साले के युवती संग फरार होने पर परिजनों ने जीजा की पिटाई की

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के हावेरी जिले के रानीबेन्नूर तालुक के चलागेरी गांव में युवक के एक युवती के साथ फरार हो जाने पर परिजनों ने उसके बहनोई का कथित तौर पर अपहरण कर जमकर पिटाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

साले के युवती संग फरार होने पर परिजनों ने जीजा की पिटाई की
साले के युवती संग फरार होने पर परिजनों ने जीजा की पिटाई की


हावेरी (कर्नाटक):  कर्नाटक के हावेरी जिले के रानीबेन्नूर तालुक के चलागेरी गांव में युवक के एक युवती के साथ फरार हो जाने पर परिजनों ने उसके बहनोई का कथित तौर पर अपहरण कर जमकर पिटाई की।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी तय कर दी थी जो 22 दिसंबर को होनी थी। पुलिस के अनुसार युवक और उसके परिजन शादी का प्रस्ताव लेकर युवती के घर गए, लेकिन वे इस पर सहमत नहीं हुए। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों 15 दिसंबर को घर से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान प्रशांत के तौर पर की गयी है ।

घटना के बाद युवती के परिवार को संदेह हुआ कि युवक के माता-पिता और रिश्तेदार उसका समर्थन कर रहे हैं। युवती के परिवार ने रानीबेन्नूर देहात पुलिस थाने से संपर्क किया, लेकिन शुरूआत में उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज करने में टाल-मटोल की। इसके बाद उन्होंने एक स्थानीय नेता से संपर्क किया, जिन्होंने दोनों परिवारों को पहले युवक-युवती का पता लगाने और बाद में मामले को सुलझाने का सुझाव दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों के फोन बंद हैं और उनका अब तक पता नहीं चला है।

पुलिस के अनुसार, युवती का भाई और उसके दोस्त सोमवार शाम को प्रशांत के घर गए और उससे युगल के ठिकाने के बारे में पूछताछ की और यह भी पूछा कि उसने अभी तक युवक का पता क्यों नहीं लगाया है।

प्रशांत ने उनसे कहा कि वह नहीं जानता कि दोनों कहां है और उनके मोबाइल फोन बंद हैं।

उन्होंने उसे स्पष्टीकरण के लिए पुलिस थाने चलने को कहा, लेकिन जब उसने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया, तो दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और हाथापाई हो गयी ।

इसके बाद, उन्होंने कथित तौर पर उसे जबरदस्ती अपनी कार में डाल लिया और अपने गांव चलागेरी ले गए, जहां उन्होंने फिर से उसकी पिटाई की और बाद में रानीबेन्नूर देहात पुलिस थाने में ले गये ।

इसके बाद प्रशांत के परिवार ने हलगेरी पुलिस थाने में कथित अपहरण की सूचना दी । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाथापाई में प्रशांत को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत उपचार दिया गया ।

प्रशांत की शिकायत के आधार पर, हलागेरी पुलिस स्टेशन में युवती के परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित तौर पर उसकी पिटाई करने और अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, युवती के परिवार ने रानीबेन्नूर देहात पुलिस थाने में अपनी बेटी के कथित अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई।

उन्होंने बताया, ‘‘वे दोनों बालिग हैं और रिश्ते में हैं। उनके मोबाइल फोन बंद हैं लेकिन हम उनका पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’

 










संबंधित समाचार