कर्नाटक में चुनावी अभियान तेज़, मोदी-योगी-राहुल की रैली आज
कर्नाटक में अब चुनावी अभियान तेज़ हो गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में प्रचार प्रसार करेंगे।
बेंगलुरु:कर्नाटक में अब चुनावी अभियान तेज़ हो गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक में बोले राहुल - मोदी की बातें एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती
पीएम गुरुवार (3 मई) को कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में रेलियां करेंगे, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सिरसी और शिवमोगा में रैली करेंगे। साथ ही दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के दौरान राहुल गांधी गुरुवार को बीदर जिले के औरद, भाल्की और हुमनाबाद इलाके में नुक्कड़ सभाएं करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Karnataka Election: राहुल गांधी ने कर्नाटक की चुनाव रैली में पीएम मोदी पर कसा तंज, जानिये क्या कहा
बता दें कि यह पहली बार है जब एक ही दिन पीएम मोदी- योगी और राहुल रैली करेंगे। राज्य में पीेएम मोदी की अब 21 रैलियां होगी जबकि पहले सिर्फ 15 रैलियां होनी थीं।