चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक के सीएम बोम्मई कांग्रेस प्रमुख पर लगाये ये गंभीर आरोप

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार पर भाजपा विधायकों को उन निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट का लालच देने का आरोप लगाया है, जहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 March 2023, 6:16 PM IST
google-preferred

बागलकोट: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार पर भाजपा विधायकों को उन निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट का लालच देने का आरोप लगाया है, जहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार पिछले दो-तीन दिनों से हमारे विधायकों को उन सौ निर्वाचन क्षेत्रों में फोन कर रहे हैं जहां उन्होंने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वह कह रहे हैं कि यदि आप (भाजपा विधायक) कांग्रेस में शामिल होते हैं तो हम आपको टिकट देंगे।'

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नेता निराश हैं, उनके पास सही उम्मीदवार नहीं हैं, इसलिए वह (शिवकुमार) हमारी पार्टी के लोगों को बुला रहे हैं। इससे पता चला है कि कांग्रेस पार्टी दिवालिया हो चुकी है।'

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 25 मार्च को अपने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है और अभी सौ सीटों के लिए टिकटों की घोषणा की जानी है। कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा क्षेत्र हैं।

Published : 
  • 28 March 2023, 6:16 PM IST

Related News

No related posts found.