Karnataka: कर्नाटक विधान परिषद की एक सीट के लिए 16 फरवरी को उपचुनाव

डीएन ब्यूरो

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने कहा कि कर्नाटक विधान परिषद की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव 16 फरवरी को होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बेंगलुरु: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने कहा कि कर्नाटक विधान परिषद की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव 16 फरवरी को होगा।

पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले पुत्तन्ना के विधान परिषद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बेंगलुरु के राजाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और पूर्व मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार एस सुरेश कुमार से हार गए।

ईसीआई ने कहा कि जीतने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल 11 नवंबर, 2026 तक होगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ईसीआई द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, अधिसूचना 23 जनवरी को जारी की जाएगी और नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है।

नामांकन की जांच 31 जनवरी को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख दो फरवरी है।

चुनाव 16 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतगणना 20 फरवरी को होगी।










संबंधित समाचार