कर्नाटक: सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर बीआरएस का आईटी कर्मचारी गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने हाल में संपन्न तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया मंचों पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ कथित तौर पर दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के आरोप में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रकोष्ठ के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2023, 12:03 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: पुलिस ने हाल में संपन्न तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया मंचों पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ कथित तौर पर दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के आरोप में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रकोष्ठ के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान ‘एक्स’ अकाउंट ‘तेलुगुस्क्राइब’ पर राज्य सरकार और ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज के खिलाफ प्रचार अभियान चलाया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान के अनुसार, साइबर, आर्थिक अपराध एवं नारकोटिक्स (सीईएन) पुलिस ने बुधवार को करीमनगर के रहने वाले रवि कांति शर्मा (33) को गिरफ्तार किया।

आरोपी बीआरएस पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता है और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ में काम करता है। उसके पिता और मां भी बीआरएस पार्टी के पूर्व पार्षद रह चुके हैं।