Karnataka: भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया

डीएन ब्यूरो

भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को एहतियात के तौर पर बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाजपा नेता मणिकांत राठौड़
भाजपा नेता मणिकांत राठौड़


कलबुर्गी (कर्नाटक):  भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को एहतियात के तौर पर बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उसे खुफिया जानकारी मिली थी कि कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है क्योंकि उन्हें पता चला है कि राठौड़ ने पिछले महीने एक दुर्घटना के मामले को कथित तौर पर खुद पर हमले के तौर पर पेश किया था।

कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त आर. चेतन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि जिले में कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस पृष्ठभूमि में हमने उन्हें (राठौड़) सुरक्षित कर लिया है। हम प्राथमिकी में खुफिया संदेश का उल्लेख करेंगे।’’

पुलिस ने कहा कि राठौड़ को एक अपार्टमेंट से हिरासत में लिया गया।

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘हमने कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि भाजपा नेता को उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब जांच से यह साबित हो गया कि उन्होंने दुर्घटना के बारे में एक कहानी गढ़ी थी ताकि ऐसा लगे कि उन्हें निशाना बनाया गया था।

मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में, राठौड़ चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे से चुनाव हार गए थे।

 










संबंधित समाचार