लखनऊ सैनिक स्कूल को मिलेगा कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडेय का नाम

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लखनऊ में सैनिक स्कूल का नाम कैप्टन मनोज पांडेय स्कूल होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2017, 11:11 AM IST
google-preferred

लखनऊ: कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम योगी ने शहीदों को नमन करते हुए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के सैनिक स्कूल का नाम कैप्टन मनोज पांडेय होगा।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी बोलते हुए

उन्होंने कहा कि 26 जुलाई,1999 को सेना ने पाक को पीछे हटने पर मजबूर किया था। पाक को भय हो गया था कि  भारत ने 1971 में उसके दो टुकड़े किए थे। कहीं उसके तीन टुकड़े न हो जाएं इसलिए वो गिड़गिड़ाता हुआ अमेरिका के पास गया।

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध में बाल-बाल बचे थे नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

सीएम योगी ने भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि कारगिल के जवानों के घर तक पहुंचने का काम भारत सरकार ने किया है। हम सभी का एक धर्म होना चाहिए और वह है राष्ट्र धर्म।

कारगिल विजय दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

नमन करते राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी

राज्यपाल राम नाईक व सीएम योगी ने वीर शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिवारजनों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों को सम्मानित किया।

No related posts found.