

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने उन्हें नोटिस जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला उनकी प्रेगनेंसी पर लिखी गई किताब ‘Kareena Kapoor pregnancy Bible’ से जुड़ा हुआ है। किताब में ‘बाइबल’ (Bible) शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर एक शख्स ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है और करीना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।करीना पर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
मामले पर अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। बता दें कि इससे पहले एडिशनल सेशन कोर्ट ने इस मामले में याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।