ये रिश्ता: अक्षरा के नैतिक उर्फ करण मेहरा बने पापा..

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुके एक्टर नैतिक उर्फ करण मेहरा पापा बन गए हैं। इस बात की जानकारी खुद करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2017, 11:44 AM IST
google-preferred

मुंबई: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभा चुके एक्टर करण मेहरा पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी निशा रावल ने बुधवार रात बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

करण ने न्यूबॉर्न बेबी के नन्हे पैरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये हमारे दिल में कितनी बड़ी जगह रखते हैं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हम अपने बेटे के साथ जिंदगी के नए सफर के लिए तैयार हैं। उनके इस फोटो को शेयर करते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और इस फोटो पर लाइक और कमेंट करने वालो का तांता लग गया। बता दें कि यह करण और निशा का पहला बच्चा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले करन और उनकी पत्नी निशा ने बेबी बंप के साथ एक नया फोटोशूट करवाया था। जिसमें निशा बेबी बंप के साथ बहुत प्यारी लग रही थी। उनके फैन्स के बीच उनका यह फोटोशूट बहुत वायरल हुआ था। अपने फैन्स को खुश करने के लिए निशा ने इस फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।