Bollywood: जानिए नई पीढ़ी के एक्टर्स से क्यों परेशान हैं करण जौहर, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने नई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ काम करने पर होने वाली परेशानी के बारे में खुल कर बात की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिल्ममेकर करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर


नई दिल्ली:  90 के दौर में बतौर निर्देशक एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाले करण जौहर ने हमेशा ही खुद को अपने काम से साबित किया है। उन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और  'माय नेम इज खान' जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। वहीं उन्हें स्टार किड्स और न्यूकमर्स को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए भी जाना जाता है। करण ने बॉलीवुड को वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्हौत्रा और जान्हवी कपूर जैसे न्यू स्टार्स दिए है। 

लेकिन हाल ही में कारण जौहर ने बताया है कि उन्हें नई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ हमेशा एक ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।  हाल ही हुए एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि, मैं हैरान हूं, कि नई पीढ़ी के एक्टर्स इतनी भारी भरकम फीस की मांग खुले मुंह कर रहे है। जब उनसे पूछो की फीस इतनी बढ़ोतरी क्यो है, तो वो मुझे कहते है कि फीस में बढ़ोतरी इसलिए की है क्योंकि पेंडेमिक के दौरान उनकी पिछली फिल्में खास नहीं चली है, और कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुई है। 

करण जौहर ने आगे कहा कि, इन नई पीढ़ी के एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित करना बाकी हैं, और ये लोग बिना किसी वजह के 20- 30 करोड़ रूपए फीस की मांग कर रहे है। मैं तो कहता हूं कि करोड़ो फीस मांगने से पहले आपने आपना रिपोर्ट कार्ड नहीं देखा क्या। तुम्हारी फिल्म की ओपनिंग ही इतने से करोड़ के साथ हुई है, और तुम फीस में करोड़ो की डिमांड कर रहे हो।  
 










संबंधित समाचार