अमित शाह पर कपिल सिब्बल की कटाक्ष, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने धार्मिक आधार पर आरक्षण को संविधान का उल्लंघन बताने वाले गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को सवाल किया कि धर्म के आधार पर राजनीति एवं दुष्प्रचार से संविधान का हनन होता है या नहीं? पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने धार्मिक आधार पर आरक्षण को संविधान का उल्लंघन बताने वाले गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को सवाल किया कि धर्म के आधार पर राजनीति एवं दुष्प्रचार से संविधान का हनन होता है या नहीं?

सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘अमित शाह: धर्म आधारित कोटा संविधान का उल्लंघन करता है। धर्म आधारित राजनीति, दुष्प्रचार, भाषण, एजेंडे और कार्यक्रम के बारे में क्या है? क्या ये संविधान का हनन नहीं करते?’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की 2बी श्रेणी के तहत मुस्लिम समुदाय को मिले चार प्रतिशत आरक्षण को कर्नाटक सरकार द्वारा खत्म किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए रविवार को कहा था कि धार्मिक आधार पर कोटा संवैधानिक रूप से वैध नहीं है।










संबंधित समाचार