कपिल सिब्बलः 1400 साल पुरानी है तलाक की प्रथा, कैसे है असंवैधानिक?

डीएन संवाददाता

सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मामले पर रोजाना सुनवाई हो रही है। पांच न्यायाधीश की बेंच के बीच हो रही तीन तलाक पर सुनवाई मंगलवार को भी जारी रही।

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्लीः तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान मंगलवार को भी कई पहलू सामने आए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कई दलीलें पेश की। कपिल सिब्बल ने कहा कि तीन तलाक की प्रथा 1400 वर्षों से जारी है, ऐसे में आप कैसे कह‍ सकते हैं कि यह असंवैधानिक है।

यह भी पढ़ें: SC: सिर्फ तीन तलाक पर होगी सुनवाई, बहुविवाह और निकाह हलाला पर नहीं...

फाइल फोटो

तीन तलाक को मुस्लिमों की आस्था का मुद्दा बताते हुए उसकी तुलना भगवान राम के अयोध्या में जन्म से कर डाली। उन्होंने कहा कि अगर भगवान राम के अयोध्या में जन्म लेने को लेकर हिंदुओं की आस्था पर सवाल नहीं उठाए जा सकते तो तीन तलाक पर सवाल क्यों?

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ आजकल मुस्लिमों में प्रचलित एक साथ तीन तलाक की वैधानिकता पर विचार कर रही है।










संबंधित समाचार