इस राज्य में टैक्स फ्री हुई कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ओडिशा सरकार ने हिंदी फिल्म ‘ज्विगाटो’ पर मनोरंजन कर माफ करने की घोषणा की जिसकी शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 March 2023, 3:59 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने हिंदी फिल्म 'ज्विगाटो' पर मनोरंजन कर माफ करने की घोषणा की जिसकी शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है। 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। नंदिता दास द्वारा निर्देशित इस फिल्म 'ज्विगाटो' में कपिल शर्मा और सहाना गोस्वामी मुख्य किरदार में हैं।

फिल्म में, विभिन्न कंपनियों के सामान की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति ( डिलीवरी बॉय) के जीवन और उसके संघर्ष को दिखाया गया है।

एक अधिकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है और इससे पर्यटन क्षमता को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार की शाम अपने आवास 'नवीन निवास' में 'ज्विगाटो' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए और ओडिशा में फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोत्साहन देने के नंदिता के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म सामाजिक परिवर्तन और मानवीय मूल्यों के लिए एक सकारात्मक संदेश देने में सफल होगी।

Published : 
  • 23 March 2023, 3:59 PM IST

Related News

No related posts found.