

आम आदमी पार्टी से निलंबित मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से बड़ा खुलासा किया है।
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है। कपिल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि फर्जी लोगों के नाम से आप पार्टी के लिए फंड लिया गया। वहीं कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है।
कपिल मिश्रा ने बताया कि 2013 से 2016 के बीच जो भी जानकारी चुनाव आयोग को दी गई उसमें असली जानकारी को छुपाया गया है। कपिल मिश्रा ने आप का 2013-14 का फंडिंग को लेकर आकड़ा सार्वजनिक किया उन्होंने कहा कि इसमें 25 करोड़ रुपए का फंड छिपाया गया और चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी गई।जबकि कपिल मिश्रा का दावा है कि उस साल पार्टी को 45 लाख का चंदा मिला था ।
कपिल मिश्रा के प्रेस वार्ता की खास बातें:
No related posts found.