सीएम योगी ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

डीएन संवाददाता

कानपुर में सीएम योगी ने गुरूवार को बजरंगबली की प्रतिमा का लोकार्पण करने समेत करोड़ों रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और केबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में सीएम योगी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में सीएम योगी


कानपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कानपुर दौरे पर पहुंचकर सबसे पहले नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय पहुंचकर हनुमान जी की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने सीएसए परिसर के कैलाश भवन सभागार में 849 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और केबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे।

हनुमान की मूर्ति का लोकापर्ण सोभाग्य की बात

लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मुझे संस्थान में पवनसुत हनुमान जी की मूर्ति के लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला। बजरंगबली की भक्ति और पूजा हमें प्रेरणा का मार्ग दिखाती है। हनुमान चालीसा की कई पंक्तियों को अपने स्वर में दोहराया और उनके बारे में बताया भी संकट के समय हमेशा हम सभी एक ही नाम पुकारते है बजरंगबली।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का पुतला फूंकने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज


हनुमान चालीसा की एक पंक्ति बोलते हुए- "भूत पिसाच निकट नही, आवे महावीर जब नाम सुनावे" की लाइन बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि भूत पिसाच क्या है, उन्होंने कहा कि ये भूत और पिसाच और कोई नही बल्कि आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद है। लेकिन बजरंगबली की शक्ति जहां होगी वहाँ आतंकवाद और उग्रवाद भटक ही नहीं सकता। बजरंग बली तो अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता हैं, सब कुछ उनकी ही भक्ति है।

उन्होंने कहा कि आज से तीन दिन बाद 11 सितंबर को पूरा भारत स्वामी विवेकानन्द जी के दिये गए शिकागो में भाषण को 125 वीं जयंती मनाएगा। शिकागो में भाषण के दौरान स्वामी जी ने भारत के सनातन धर्म के बारे में लोगों को बताया था।

यह भी पढ़ें | 'देश में मोदी, प्रदेश में योगी' पतंगों की धूम

देश पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा

सीएम योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत के अंदर ऐसी योजनाएं बनाई जिसमें भेदभाव की झलक न हो। हर तपके के लोगों के लिए योजनाएं बनाई। नौजवानों के लिए डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसानों के लिए ढेर सारी योजनाओं को लाया गया है।

वहीं चीन पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि चीन और भारत के बीच मे भूटान के पास डोकलाम में जो विवाद की स्थिति पैदा हुई नतीजा क्या हुआ। चीन को भागने पर मजबूर होना पड़ा। हमारी राष्ट्रीयता और राष्ट्रभक्ति को यदि कोई चुनौती देगा तो हमने डोकलाम में दृढ़ विश्वास का जो परिचय दिया वह हम सबके सामने जीता जागता इसका उदाहरण है। 

विवेकानन्द की मूर्ति का भी लोकार्पण

कार्यक्रम के समापन के दौरान स्कूल प्रबंधन ने सीएम योगी को हनुमान जी की तस्वीर भेंट की। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के लिए निकल पड़े जहां पहुंचकर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का भी लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें | महामहिम का कानपुर दौरा आज, स्वागत की जोरदार तैयारियां

सीएसए परिसर के कैलाश भवन सभागार में सीएम योगी

849 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

सीएम योगी ने सीएसए परिसर के कैलाश भवन सभागार में 849 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें नगर निगम से सम्बंधित जिसमें जल संस्थान, सीवरेज वहीं स्मार्ट सिटी के लिए 275 करोड़ की परियोजनाएं जैसी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम से जाना जायेगा एयरपोर्ट

सीएसए में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने शहर के कई पुराने और प्रसिद्ध नामों को नया नामकरण किया। इसमें पनकी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'पनकी धाम' किया गया और एयरपोर्ट का नाम बदल कर गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम से रखा जाएगा।










संबंधित समाचार