Kanpur Violence: बसपा अध्यक्ष मायावती ने कानपुर हिंसा को बताया पुलिस एवं खुफिया तंत्र की विफलता

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के यूपी दौरे के दौरान ही कानपुर के बेकनगंज इलाके में दो गुटों के बीच शुक्रवार को हुयी हिंसक पथराव की घटना काे पुलिस एवं खुफिया तंत्र की विफलता बताया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कानपुर के बेकनगंज इलाके में दो गुटों के बीच शुक्रवार को हुयी हिंसक पथराव की घटना काे पुलिस एवं खुफिया तंत्र की विफलता बताया है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “मा. राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के यूपी दौरे के दौरान ही कानपुर में दंगा व हिंसा भड़कना अति-दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण व चिन्ताजनक तथा पुलिस खुफिया तंत्र की भी विफलता का द्योतक। सरकार को समझना होगा कि शान्ति व्यवस्था के अभाव में प्रदेश में निवेश व यहां का विकास कैसे संभव”।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “सरकार इस घटना की धर्म, जाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र व निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना आगे न हो। साथ ही, लोगों से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तेजक भाषणों आदि से बचने की भी अपील।”

गौरतलब है कि कानपुर देहात क्षेत्र में कल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद थे। उसी समय कानपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। विपक्ष इस घटना को सरकारी तंत्र की विफलता बताते हुए इसे प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का सबूत बता रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार