

यूपी के कानपुर में सड़क हादसे में दो लोगों का आग से जिंदा जलने का दर्दनाक हादसा सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र के बिधनू के शम्भूहा पुल पर सुबह पांच बजे ट्रॉला और पिकअप की टक्कर में ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। दोनों वाहनों में टक्कर के बाद आग लग थी और पिकअप चालक व क्लीनर वाहन में ही फंसे रह गए थे।
डाइनामाइट न्य़ूज संवाददाता के अनुसार ट्रॉला और पिकअप की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई व पिकअप चालक और क्लीनर की उसमें फंसकर जलने से मौत हो गई। दोनों व्यक्ति करीब 20 मिनट तक वाहनों के बीच में फंस कर तड़पते रहे लेकिन कोई उन्हें नहीं बचा सका।
लोगों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि किसी की हिम्मत आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने की नहीं हुई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पुलिस को घटनास्थल से केवल कुछ हड्डियां मिली हैं। जिन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर सड़क को खाली करवा दिया है।
लोगों के अनुसार हादसे के बाद करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। जिसे वाहनों को हटवाने के बाद खुलवाया गया।