कानपुर: एक ही ट्रैक पर आई तीन ट्रेनें, टला बड़ा हादसा

कानपुर में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया। यहां एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेन आ गईं। बताया जा रहा है कि तीनों ट्रेन के बीच करीब 100 मीटर की दूरी थी।

Updated : 26 September 2017, 3:07 PM IST
google-preferred

कानपुर: रेलवे प्रशासन की लापरवाही का एक और मामला सामने आया जब सुबह 10 बजे करीब इलाहबाद क्रॉसिंग पर तीन ट्रेनें एक के पीछे एक आ कर रुक गयीं । इस दौरान सभी यात्री अफरातफरी के माहौल में ट्रेन से निकलने लगे। ये तो गनीमत रही कि पीछे वाली ट्रेन के ड्राइवर को आगे ट्रैन खड़ी हुई दिख गयी उसने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया।

 

ये तीनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर खड़ी हुई थी जिसमें सबसे पहले दुरंतो एक्सप्रेस, उसी दौरान ठीक पीछे हटिया आनन्द विहार और ठीक उसी के पीछे महाबोधि एक्सप्रेस लगी हुई थी। एक ही ट्रैक पर तीनों ट्रेनों के खड़े हो जाने पर यात्रियों में हड़कम्प मच गई। इलाहाबाद क्रॉसिंग पर ट्रेनों के इस तरह एक के पीछे एक खड़े होने से रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान यात्री शहजाद ने बताया  कि अचानक से तीन ट्रेन एक के पीछे एक आ गयी गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। दुरंतो के करीब 100 मीटर की दूरी पर पीछे हटिया आनन्द विहार रुकी हुई थी। ऐसे में एक बात तो ये साफ है कि तीन ट्रेने एक ही ट्रैक पर आ जाना ये बहुत ही चिंता का विषय है इसके लिए पूरी तरह से रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही है। इस मामले में रेलवे प्रशासन कुछ भी कहने से बचता नज़र आया जबकि साफ देखा जा रहा है कि एक के पीछे एक ट्रेन करीब 100 मीटर की दूरी पर खड़ी है।

Published : 
  • 26 September 2017, 3:07 PM IST

Related News

No related posts found.