कानपुर: सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर बाल गृह से भागा किशोर, यूं पहुंचा अपने घर सिद्धार्थनगर, रिपोर्ट दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित राजकीय बाल गृह से एक किशोर भाग निकला। किशोर के भागने से वहां हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि किशोर अपने घर सिद्धार्थनगर पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 November 2022, 4:50 PM IST
google-preferred

कानपुर: राजकीय बालगृह में दोपहर के वक्त उस समय हड़कंप मचा गया, जब गिनती के दौरान वहां एक किशोर कम मिला। बाद में पता चला कि सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर किशोर बाल गृह से भाग निकला है और अपने घर सिद्धार्थनगर पहुंच गया, जिसके बाद बाल गृह अधीक्षक ने कल्याणपुर थाने में किशोर के भागने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

मामला कानपुर के कल्याणपुर में राजकीय उन्नयन बस्ती स्थित राजकीय बाल गृह का है। यहां के राजकीय बाल गृह में तीन नवंबर 2022 को बाल कल्याण समिति द्वारा सिद्धार्थनगर के खेसराहा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक किशोर को रखा था। इस किशोर को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा था, जिसके बाद उसे बाल गृह भेजा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार की दोपहर बाल गृह में तैनात सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर किशोर भाग निकला था। दोपहर दो बजे गिनती के दौरान किशोर के गायब होने की जानकारी सुरक्षा कर्मचारी रमेश कुमार ने अधीक्षक को दी। इसके बाद अधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

बाद में पता चला कि किशोर कानपुर स्टेशन से ट्रेन में बैठकर अपने घर सिद्धार्थनगर पहुंच गया। कल्याणपुर पुलिस ने उसके घर पर फोन करके जानकारी ली तो मां ने बेटे के सकुशल ट्रेन से घर पहुंचने की जानकारी दी। 

अब पुलिस की टीम सिद्धार्थनगर भेजकर जांच कराई जा रही है। किशोर की चालाकी से सुरक्षाकर्मी भी सवालों के घेरे में हैं।
 

Published : 
  • 8 November 2022, 4:50 PM IST

Related News

No related posts found.