कानपुर: शाहरुख खान के गार्ड का कातिल हुआ गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को चकेरी के कैलाशनगर स्थ‍ित तक्षशिला स्कूल से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के गार्ड की हत्या के आरोपी यतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

शाहरुख खान के गार्ड का कातिल हुआ गिरफ्तार
शाहरुख खान के गार्ड का कातिल हुआ गिरफ्तार


कानपुर: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के गार्ड की हत्या का आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच की मदद से शहर के एक स्कूल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के जुर्म में पैरोल पर छूटने के बाद भागकर कानपुर शहर आ गया था।

जानिये क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को चकेरी के कैलाशनगर स्थ‍ित तक्षशिला स्कूल से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के गार्ड की हत्या के आरोपी यतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पुलिस ने बताया कि आरोपी यतेंद्र मैनपुरी जिले का रहने वाला है। नौकरी के लिए यतेंद्र 2006 में मुम्बई चला गया जहाँ उसे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सुरक्षा के लिए गार्ड की नौकरी मिल गयी।

यह भी पढ़ें: कानपुर: ई-रिक्शा चालकों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, रोड जाम कर किया हंगामा

बताया जा रहा है कि उसी साल यतेंद्र का साथी गार्ड से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उसने साथी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही पुलिस ने हत्या के जुर्म में आरोपी यतेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही कुछ महीने बाद ही उसे एक महीने के पेरोल पर छोड़ दिया वही मौका पाकर यतेंद्र फरार हो कर कानपुर आ गया। जहां अहिरवां के विमान नगर में किराए के मकान में रहने लगा और कैलाश नगर स्थित तक्षशिला स्कूल में गार्ड की नौकरी करने लगा।

इस दौरान मुम्बई क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाश में काफी दिनों से जुटी हुई थी वहीं सर्विलांस के जरिये यतेंद्र का लोकेशन जब कानपुर मिला। आनन फानन में क्राइम ब्रांच की टीम स्कूल पहुंचकर आरोपी यतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने बताया कि यतेंद्र मुम्बई में उसी सुरक्षा एजेंसी में तैनात था जो शाहरुख खान के लिए सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती करता है। वही तक्षिला स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि यतेंद्र 3 साल से यहां गार्ड था वह काफी अच्छी तरह अपनी ड्यूटी निभाता था हमे ऐसी उम्मीद नही थी। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी यतेंद्र को रिमांड पर मुम्बई ले गयी।










संबंधित समाचार