रैगिंग के आरोप में IIT कानपुर के 22 छात्र सस्पेंड

डीएन संवाददाता

जूनियर छात्रों के साथ हुई रैगिंग के मामले में आईआईटी प्रशासन ने 22 छात्रों को निलंबित कर दिया है। इनमें से 16 छात्रों को तीन साल के लिए जबकि 6 छात्रों को एक साल के लिए निलंबित किया गया है।

 आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर


कानपुर: जूनियर छात्रों के साथ हुई रैगिंग के मामले में आईआईटी प्रशासन ने 22 छात्रों को निलंबित कर दिया है। सीनेट में चली काफी लंबी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
इन सभी छात्रों ने जांच कमेटी के सामने अपनी बात रखी थी लेकिन इनका पक्ष आईआईटी प्रशासन के सामने गलत साबित हुआ। जिन 22 छात्रों को निलंबित कर किया गया है इनमें से 16 छात्रों को तीन साल के लिए जबकि 6 छात्रों को एक साल के लिए निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर-रैगिंग के आरोपी 22 आईआईटी स्टूडेंट्स सस्पेंड

जूनियर छात्रों ने की थी शिकायत

गौरतलब है कि अगस्त के महीने में आईंआईटी के जूनियर फ्रेशर छात्रों के साथ हाल-2 में सीनियर छात्रों ने रैगिंग की थी। जिसके बाद सीनेट की बैठक में इस बात पर काफी चर्चा हुई। जूनियर स्टूडेंट्स की शिकायत के बाद आईआईटी प्रशासन ने एक जांच दल बनाया जहां जांच में जूनियर छात्रों का आरोप सही पाया गया और रैगिंग के मामले में 22 छात्र निलंबित कर दिये गये।
 










संबंधित समाचार