कानपुर: रेलवे ट्रैक पर पलटा मवेशियों से भरा ट्रक, आधा दर्जन पशुओं की मौत
कानपुर के बिल्हौर स्थित उत्तरीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को मवेशियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक में लदे हुए आधा दर्जन मवेशियों की मौके पर मौत हो गयी जबकि कई मवेशी जख्मी हो गये हैं।
कानपुर: बिल्हौर स्थित उत्तरीपुरा रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार को मवेशियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक में लदे हुए आधा दर्जन मवेशियों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि कई मवेशी जख्मी हो गये हैं। हादसे के बाद कई घण्टों तक कानपुर फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक बाधित रहा। मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने क्रेन की सहायता से ट्रैक को सुचारू रूप से संचालित करवाया।
बड़ा हादसा होते होते टला
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक बिल्हौर के उत्तरी पूरा रेलवे क्रासिंग पर ट्रक पलटने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि हादसा जिस वक्त हुआ उस वक्त कोई ट्रेन ट्रैक पर नही थी, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जीआरपी को देते हुए राहत कार्य शुरू किये।
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
यह भी पढ़ें |
कर्मचारी की संदिग्ध मौत के बाद कानपुर पुलिस के साथ परिजनों की झड़प
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से ट्रक को ट्रैक से हटवाकर ट्रैक सुचारु रूप से सन्चालित करवाया। इस दौरान आधा दर्जन के आस पास मवेशियों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक द्वारा इलाज कराया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसओ बिल्हौर रमेश चंद्र पांडे का कहना है कि ट्रक फिरोजाबाद के शमशाद के नाम से पंजीकृत है। चालक फरार होने से ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी।