कानपुर: एनसीसी कैडेट्स ने ली स्वच्छता की शपथ

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता की शपथ ली।

स्वच्छता की शपथ लेते एनसीसी कैडेट्स
स्वच्छता की शपथ लेते एनसीसी कैडेट्स


कानपुर: प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने परमट मन्दिर परिसर से लेकर गंगा किनारे सफ़ाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया। ये सभी एनसीसी कैडेट्स के छात्र बीएनएसडी इंटर कालेज चुन्नीगंज के हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में पीसीएस वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा छात्रों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी गई। जिसके बाद सभी छात्रों ने पूरे मन्दिर के हर कोने में पहुँचकर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाकर उसे एक जगह बोरे में डाला। 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीएनएसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम चन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता मिशन को लेकर आज एक जागरूक स्वच्छता रैली निकाली गई। छात्रों ने इस काम की प्राथमिकता समझते हुए साफ सफाई की और स्वच्छता का संकल्प लिया।










संबंधित समाचार