Bikru Case: विकास दुबे संग पुलिस पर बरसाई थी गोलियां, बिकरू कांड का अंतिम आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कानपुर के बिकरु गांव में दो महीने पहले हुआ पुलिस कर्मियों की हत्याकांड से जुड़े मामले का अंतिम इनामी आरोपी भी पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
लखनऊ: कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित फरार चल रहे अंतिम आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश की गिरफ्तार पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार बदमाश का नाम रामू बाजपेयी है। वह पुलिस मुठभेड़ में मारे गये बिकरु कांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का खास गुर्गा है।
यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार बदमाश भी उन अन्य कुख्यात अपराधियों में शामिल था, जिसने गैंगस्टर विकास दुबे के साथ मिलकर यूपी पुलिस की टीम पर गोलियां बरसाईं थी। गिरफ्तार रामू बाजपेई को मुठभेड़ में मारे गये विकास दुबे का खास गुर्गा बताया जाता है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मृतक पिता की सरकारी नौकरी के लालच में भाई की हत्या
गिरफ्तार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल श्यामू बाजपेई का चचेरा भाई है। कानपुर की चौबेपुर थाना पुलिस द्वारा स्थानीय बाबा कुआं चौराहे से गिरफ्तार किये गये बदमाश से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में फिर दरिंदगी, रेप में नाकाम हुआ तो करोड़पति के बेटे ने लड़की को सनसनीखेज तरीके से उतारा मौत के घाट
बिकरु कांड के बाद से ही रामू पिछले दो महीनों से फरार चल रहा था। इस इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने बिकरू कांड के दौरान इस्तेमाल किये गये हथियारों को बरामद कर लिया है। इसमें राइफल समेत बड़ी मात्रा में कारतूस भी शामिल है।