हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों ने केस्को के खिलाफ की नारेबाजी

कानपुर में खेतों में पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। घटना से आहत परिजनों ने केस्को के खिलाफ नारेबाजी की।

Updated : 20 May 2017, 4:38 PM IST
google-preferred

कानपुरः चकेरी थाना के अंतर्गत देहली सुजानपुर में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल है। सुबह खेतों में पानी लगाने गए किसान को हाईटेंशन तार से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सुजानपुर के निवासी अरविंद राजपूत पेशे से किसान थे।

रोते-बिलखते परिजन

अरविंद के परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने खेतों में पानी लगा रहा था इस बीच खेत मे पड़े तारों से निकली अर्थिंग की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। पास खड़े साथी ने बचाने की कोशिश कि लेकिन वो कुछ न कर सका और खुद भी घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को काशीराम ट्रामा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टर ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: बांदा: बस पर हाईटेंशन तार गिरने से चार की मौत, सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात

केस्को के खिलाफ नारेबाजी

अरविंद की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में केस्को के खिलाफ नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख नजदीकी थाना चकेरी की पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि केस्को के कर्मचारी कटियाबाज़ों से सांठगांठ कर उनका पूरा सहयोग करते हैं वही पैसों की लालच में अवैध रूप से कनेकशन दिए जा रहे हैं। जिनका खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

Published : 
  • 20 May 2017, 4:38 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement