कानपुर के खराब मौसम ने रोकी PM मोदी की सीधी उड़ान, सड़क मार्ग से पहुंचे लखनऊ, अब इस तरह जाएंगे दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे थे लेकिन वापसी के वक्त खराब मौसम उनकी हवाई यात्रा में बाधक बन गया, जिस कारण पीएम मोदी सड़क मार्ग से लखनऊ पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2021, 6:04 PM IST
google-preferred

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूपी की औद्योगिक नगरी कानपुर को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने यहां कानपुर मेट्रो के एक सेक्शन का उद्घाटन किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी आइआइटी कानपुर के दीक्षा समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने डिग्रीधारी मेधावी छात्रों को कंफर्ट की बजाए चैलेंज चुनने का मंत्र दिया। लेकिन सभी कार्यक्रमों के समापन के बाद पीएम मोदी जैसे ही वापस लौटने लगे, कानपुर के मौसम के मिजाज बिगड़ गये। मौसम खराब होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जहाज कानपुर से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान नहीं भर सका।

कानपुर का मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी को नई दिल्ली वापस आने के लिये पहले सड़क मार्ग से लखनऊ आना पड़ा। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विशेष विमान से पीएम मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। लखनऊ के एयरपोर्ट से पीएम का विशेष विमान 5:30 बजे तक नई दिल्ली के लिए टेक ऑफ करेगा।

पीएम नरेन्द्र मोदी कानपुर से जाजमऊ होकर कानपुर-लखनऊ राजमार्ग से राजधानी के लिए निकले। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी अब कानपुर से सड़क मार्ग से लगभग 90 किलोमीटर दूर लखनऊ जा रहे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से अब वह दिल्ली जाएंगे।

No related posts found.