

केरल में कन्नूर जिले के थालीपराम्बा इलाके में रविवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) का कार्यालय कथित तौर पर जला लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कन्नूर: तीन जुलाई केरल में कन्नूर जिले के थालीपराम्बा इलाके में रविवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) का कार्यालय कथित तौर पर जला लिया गया।
थालीपराम्बा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की मध्यरात्रि और देर रात एक बजे के बीच हुई तथा वे यह पता लगा रहे हैं कि असल में क्या हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में आधी रात के बाद एक फोन आया था और इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।(भाषा)
No related posts found.