कन्नौज: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मवेशी की मौत, ग्रामीणों का बिजली विभाग पर फूटा गुस्सा
यूपी के कन्नौज में सोमवार सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में मवेशी आ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मवेशी](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/08/kannauj-cattle-dies-after-coming-under-high-tension-line-villagers-angry-at-electricity-department/668b7e2848a9d.jpg)
कन्नौज: जनपद के ठठिया इलाके के पैथाना गांव में 11 हजार लाइन की तार टूट गई, जिससे खेत में बंधा मवेशी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना से बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों रोष फैल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार सुबह हरिपाल पुत्र रामाकांति अपनी भैंस को खेत पर बनी झोपड़ी के पास बांध दिया। अचानक झोपड़ी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट गयी और भैंस पर गिर गयी, जिससे भैंस की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थोड़ी दूर पर बैठा हरिपाल भी करेंट की चपेट में आने से बाल बाल बचा। वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से दूर भाग गया।
![](/images/2024/07/08/kannauj-cattle-dies-after-coming-under-high-tension-line-villagers-angry-at-electricity-department/8LntXiwItcqhcdBIm8flM61F973ksCzfCOvwkf3A.jpg)
भैंस के मरने से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि भैंस पीड़ित परिवार का भरण-पोषण का जरिया थी। भैंस मालिक प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत